दुनिया में सबसे शरीफ कौन है? पत्नी का जवाब कर देगा लोटपोट
पिताजी- कहां हो बेटे? पिंकू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, आप कहां हो? पिताजी- ठेके पर...तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं एक हाफ मेरा भी ले लेना!
पति- क्या तुम जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है? पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं. जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है.
पति: तुझसे शादी करने का एक बहुत बड़ा फायदा मिला है मुझे पत्नी: कौन सा फायदा ? पति: मुझे मेरे सारे पापों की सजा इसी जन्म में मिल जाएगी!
दोस्त दूसरे दोस्त से: गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया...अब गाड़ी को आगे नहीं ले जा सकते.
दूसरा दोस्त: कोई बात नहीं...गाड़ी को रिवर्स गियर में लगाओ.
मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
छात्र- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे. मास्टर जी बेहोश!
जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है. उसके कान में जाकर धीरे से कह दो तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.