10 November 2024

जब आलसी बेटे ने मांगा पानी, तो पापा ने दिया ये झन्नाटेदार जवाब

गधा और कुत्ता आपस में बात कर रहे थे गधा- यार मेरा मालिक मुझे बहुत मारता है और बोझा भी उठवाता है कुत्ता- तो तू भाग क्यों नहीं जाता गधा-यार जब मेरे मालिक की बेटी पढ़ाई नहीं करती है तो वो बोलता है कि इस गधे से तेरी शादी कर दूंगा...बस इसी इंतजार में रुका हूं

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो

पत्नी- आपने कुछ सुना.
पति- क्या?
जिन पंडित जी ने अपनी शादी करवाई थी आज वो मर गए
पति- कभी न कभी तो उसे अपने कर्मों का फल मिलना ही था.

लड़का- मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी?
लड़की- अपना नंबर दे दो, जब अभी वाले से ब्रेक-अप हो जाएगा तो मिस कॉल कर दूंगी
लड़के के उड़े होश

आलसी बेटा- पापा एक गिलास पानी देना
बेटा- प्लीज, दे दो ना...
पापा- अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगा
बेटा- थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना

संजू अपने पड़ोसी दोस्त बंटी से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी
बंटी- मैं उसे अभी सजा देता हूं
संजू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है
बंटी- हैरानी से, 'कैसे?'
संजू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.