लड़के की बात पर बूढ़े ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर ठहाका मारकर हंसेंगे आप
साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
जीजा- नो साली जी, कुछ और बताओ मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?
डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है
पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला - घुट-घुट कर मरना सही है या फिर एकदम से मर जाना...? पत्नी- एकदम से मर जाना अच्छा होता है...! पति- तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रखे दे और किस्सा खत्म कर मेरा...!
संजू बंटी के घर खाना खा रहा था बंटी- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है? संजू- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा, क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!
गप्पू की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है? शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ
लड़की से लड़का बोला- डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है पीछे से एक बूढ़ा बोला- हमारी गाय नहीं मिल रही, दिखे तो बताना बेटा
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.