07 December 2024

जब गर्लफ्रेंड भूली अपना पर्स, तो बॉयफ्रेंड ने दिया ऐसा सुझाव, पढ़कर हंसेंगे आप

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ
गर्लफ्रेंड बेहोश

संजू- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
बंटी- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
संजू- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो

संजू- गुरुजी मुझे बताइए कि मैं कैसे अपने अंदर की कमियां ढूंढू?
गुरुजी - बेटा...बहुत आसान है शादी कर लो
संजू- उससे क्या होगा ?
गुरुजी- तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी बल्कि तुम्हारे पूरे खानदान की कमियां इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएंगी

लड़की (रोते हुए)-मैं तो बरबाद हो गई
लड़का- अरे जानेमन हुआ क्या?
लड़की- मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी
लड़का- धत तेरे की, अब हम क्या करेंगे
लड़की- तुम कुछ करो ना?
लड़का- ठीक है मैं आज ही अपने लिए नयी लड़की ढूंढ़ता हूं

संजू- शराब पी कर एक साधू से टकरा गया साधू गुस्से में- ऐ मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं... बीच में रोकते हुए संजू- रुकिए महाराज, मैं एक ग्लास लेके आता हूं !!!

टिल्लू बार-बार अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाता था. उसने सोचा कि अब उसे कोई ऐसा पासवर्ड रखना चाहिए, जो वह कभी न भूले. उसने नया पासवर्ड रखा- 'इनकरेक्ट'. अब जब भी वह गलत पासवर्ड डालता है, तो कंप्यूटर उसे खुद याद दिला देता है- 'यॉर पासवर्ड इज इनकरेक्ट...!!!'

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.