30 November 2024

पिता की बात का चिंटू ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर सिर पकड़ लेंगे आप

पिता- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना कुछ दिन बाद. पिता- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र, तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो..

आर्मी ट्रेनिंग के दौरान, अफसर ने पूछा- ये हाथ में क्या है? सुरेश- सर, बन्दूक है अफसर- ये बन्दूक नहीं, तुम्हारी इज़्ज़त है, शान है, ये तुम्हारी मां है फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा- ये हाथ में क्या है? रमेश- सर ये सुरेश की मां है, उसकी इज़्ज़त है, उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी...

गप्पू , डॉक्टर से- क्या आप बिना दर्द किये भी दांत निकाल लेते हो? डॉक्टर- नहीं तो ! गप्पू- मैं निकाल लेता हूं ! डॉक्टर- कैसे? गप्पू- ही ही ही ही ही ही हा हा

छेदी लाल- जल्दी से एक गिलास जूस दो, लड़ाई होने वाली है
एक गिलास जूस पीने के बाद,
छेदी लाल- एक गिलास और जूस दो, लड़ाई होने वाली है
जूसवाला- लड़ाई कब होगी?
छेदी लाल- जब तुम पैसे मांगोगे

टीचर- टीटू बताओ... अकबर ने कब तक शासन किया था? टीटू- सर जी.. पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक फिर क्या टीचर ने टीटू को कूट कूटकर टोटी बना दिया

टीचर ने चिंटू से पूछा- टीचर- चिंटू, उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े इन दोनों वाक्यों में अंतर क्या है ? चिंटू - सर, पहले वाक्य से पता चलता है कि व्यक्ति कि शादी नहीं हुई है, जबकि दूसरे वाक्य से उसके शादी-शुदा होने का पता चलता है टीचर अभी तक बेहोश है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.