जब बेटे ने मांगी कार की चाबी, तो पापा ने दिया ये झन्नाटेदार जवाब, पढ़ें Viral जोक्स
चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद बिल देने को लेकर आपस में उलझ पड़े...
आखिर में तय हुआ कि जो होटल का चक्कर लगाकर सबसे पहले आएगा, वो बिल देगा
मैनेजर ने सीटी बजाई, चारों भाग पड़े...
10 दिन हो गए, बेचारा मैनेजर आज भी उनके आने का इंतजार कर रहा है...!
बेटा (पापा से)- कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है पापा- क्यों? बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी पापा- ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जायेगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी
संजू- गुरुजी मुझे बताइए कि मैं कैसे अपने अंदर की कमियां ढूंढू ? गुरुजी - बेटा...बहुत आसान है शादी कर लो संजू- उससे क्या होगा ? गुरुजी- तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी बल्कि तुम्हारे पूरे खानदान की कमियां इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएंगी
पति बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से गा रहा था... पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में...आज मैं आजाद हूं दुनिया के चमन में... रसोई में से बीवी की आवाज आई- घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है...!
पड़ोसी- यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है? गप्पू - वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है, लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं! बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है...!!! पड़ोसी बेहोश...
एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला...
भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी,
चार दिन से कुछ नहीं खाया।
बुढ़िया 500 का नोट निकालते हुए बोली- 400 खुले हैं?
भिखारी- हां हैं मां जी
बुढ़िया- तो उससे कुछ लेकर खा लेना...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.