14 November 2024

प्रेमिका का जवाब सुनकर उड़े प्रेमी के होश, पढ़िए मजेदार जोक्स

प्रेमी- भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?
प्रेमिका- हम दोनों को मिलाने के लिए
प्रेमी- वह कैसे?
प्रेमिका- मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित हुई

दादा - कमर में बहुत दर्द है जरा शर्मा जी के घर से आयोडेक्स ले आओ दादी - अरे वो नहीं देंगे, बहुत कंजूस हैं दादी - हां हैं तो खानदानी कंजूस पता नहीं इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे? मर जाएंगे यूं ही, ऐसा करो अलमारी से तुम अपनी ही निकाल लो, दर्द कुछ ज्यादा ही है

रवि- परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वाइन कर लूंगा
गप्पू- क्यों?
रवि- रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी

सप्पू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है?
गप्पू- भगवान बनाता है
सप्पू- मैं तो दर्जी को सिलने दे आया

साली- जीजा अगले जन्म में क्या बनोगे?
जीजा- जी छिपकली बनूंगा
साली- वो क्यों?
जीजा- क्योंकि आपकी बहन सिर्फ छिपकली से ही डरती है
फिर क्या साली ने अपनी दीदी को यह बात बता दी और जीजा जी को हो गई धुनाई

मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ
छात्र- मोटा मरता मोटी पर, भूखा मरता रोटी पर, मास्टरजी की है दो बेटी और मै मरता हूं छोटी पर
मास्टर जी बेहोश

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.