08 Jan 2025

गोलू की बात सुनकर मोलू हो गया बेहोश, पढ़िए वायरल जोक्स

शादी की 10वीं सालगिराह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली - सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगाकर ले जाए तो आप क्या करेंगे...? पति - हट पगली, कैसे सवाल पूछती है...? पत्नी - बताओ ना जानू... पति - मैं बोलूंगा भाई भगाकर क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ, मैं रोक थोड़ी रहा हूं...!!! फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई!

डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे? 
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं,
आपकी फ्री में खोद दूंगा!

बंटी- तुम इतनी देर से कीबोर्ड में क्या ढूंढ रहे हो? संजू- इस कीबोर्ड में एनी का बटन ढूंढ रहा हूं, स्क्रीन पर लिखा है प्रेस एनी की टू स्टार्ट

गोलू- यार मेरे पापा दिन प्रति दिन,
KBC के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं.
मोलू- वह कैसे?
गोलू- उनसे जब भी पैसे मांगो कहते हैं,
क्या करोगे इतनी धनराशि का?

घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था पति- अरे और कितनी देर लगाओगी?  पत्नी- चिल्ला क्यों रहे हो? आधे घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं समझ में नहीं आता है क्या?

लड़का- क्यूं रो रही हो?  लड़की- मेरे मार्क्स बहुत कम आए हैं. लड़का- बता कितने आए हैं?  लड़की- सिर्फ 80%.  लड़का-अरे रहम कर रहम, इतने में तो दो लड़के पास हो जाते हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.