जब पति-पत्नी गए रेलवे स्टेशन तो हुआ कुछ ऐसा, वजह जानकर छूटेगी हंसी
डॉक्टर- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो...? गप्पू- जी आप ने ही तो लिखा है, औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक!
बीवी ने पति को मैसेज किया- आपको पड़ोसन कैसी लगती है...? बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया- एकदम बंदरिया जैसी...! बीवी- ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना, नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी...!
पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था... बॉम्बे मेल-पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया बीवी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना
लड़का- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? लड़की- लोग समय के साथ बदल जाते हैं, पर तुम नहीं बदले लड़का- वो कैसे? लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो
पति (फोन पर पत्नी से)- तुम बहुत प्यारी हो...! पत्नी- थैंक्स...! पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो...! पत्नी- थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं...! पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं
भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं... राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा? भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा है
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.