23 November 2024

जब डॉक्टर ने मरीज से पूछा तनाव कम करने का कारण, तो मिला ये मजेदार जवाब

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो तो क्या करते हो? मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं... डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां? मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं... उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है

मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं

टीचर- किसके घर में शांति रहती है?
छात्र- जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल में बिजी रहते हैं

डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी
गप्पू- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो

रिंकी टिंकू से- क्या कर रहे हो?
टिंकू- मच्छर मार रहा हूं
रिंकी-अब तक कितने मारे?
टिंकू- पांच, तीन फीमेल और दो मेल
रिंकी - कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
टिंकू- आईने के पास बैठी फीमेल और शराब के पास वाला मेल

गप्पू- यार तू आज परेशान दिख रहा है
गोलू- हां यार, मैं जो भी काम करता हूं, मेरी पत्नी बीच में आ जाती है.
गप्पू- तू एक बार ट्रक चलाकर देख....

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.