30 November 2024

जब लड़की ने नहीं किया मैसेज का रिप्लाई, तो लड़के ने लिखी ये मजेदार शायरी

पत्नी दर्द से कराहते हुए- सुनो... मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, शायद हार्ट अटैक आया है, जल्दी से एंबुलेंस बुलवाओ ना...! पति (जल्दी-जल्दी में)- ठीक है फोन करता हूं, जरा अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ...! पत्नी- चलो रहने दो, अभी रुक जाओ पहले से ठीक लग रहा है. कल क्लीनिक पर जाकर दिखा लेंगे...!

संजू- इश्क पर कुछ सुनाओ
बंटी- इश्क अधूरा है तो...
अधूरा ही रहने दो...
पूरा हुआ तो...
झाड़ू-पोंछा करवाएगा...!

राजू के हाथ में नया फोन था
वीरू बोला- नया फोन कब खरीदा?
राजू- नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है!
वीरू- गर्लफ्रेंड का फोन क्यूं ले आया?
राजू- रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते..!
आज मौका मिला, तो उठा लाया!!

व्हाट्सएप पर लड़की के रिप्लाई ना देने से आहत एक लड़के ने लिखा
यूं ना किसी के दिल से ऐसे खेलो...
रिप्लाई नहीं देना है तो फोन बेच कर रेडियो ले लो...!

संजू बैंक में पैसे जमा करवाने गया...!
कैशियर- आपके सारे नोट नकली हैं...
संजू - तुम्हें क्या फर्क पड़ता है जमा तो मेरे अकाउंट में ही होने हैं ना...!

नौकर- मैडम घर में मेहमान आए हैं, शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं...?
मैडम- अरे डरता क्यों है, न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है, डाल दे दो बूंद...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.