4th April 2024

खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था सोनू, वजह जान हो जाएंगे लोटपोट

गली से आवाज आई...
पूरे परिवार को बैठाकर खिलाइए सिर्फ 100 रुपये में...
लोग दौड़कर बाहर गए और देखा कि चटाई वाला चटाई बेच रहा था!

सोनू- एक खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था.
मोनू- इसे बार-बार क्यों चूम रहे हो?
सोनू- ये लव लेटर है...
मोनू- पर ये तो खाली है.
सोनू- आजकल बोलचाल बन्द है...

दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
रामू- बताओ श्यामू कि दवा के एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट क्यों होती हैं?
श्यामू- मुझे लगता है कि इसका प्रचलन तब शुरू हुआ होगा जब रावण के सिर में दर्द हुआ होगा!

चिंटू- आज मैं बाल बाल बचा.
मिंटू- क्या हो गया था ?
चिंटू- आज ट्रेन मेरे ऊपर से गुजर गई, शुक्र है कि मैं पुल के नीचे खड़ा था.

लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया.
उसने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं?
उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी.
लड़के को लगा झटका!

महिला- बाबा, कोई ऐसा व्रत बताइए, जिससे पति की उम्र लंबी हो...?
बाबा- आप हफ्ते में चार दिन मौन व्रत रखा करो...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.