Date और तारीख में क्या अंतर है ? जवाब जान नहीं रुकेगी हंसी
पत्नी- ये रैगिंग किसे कहते हैं? पति - ये जो तुम हर करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना, उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं.
टीचर - बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है. मिंटू - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते.. फिर क्या... मिंटू की हुई जोरदार धुनाई.
पति – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो, पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना? पति- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं.
पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी. पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी ही नहीं करती. पति- बस, मुझे यही साबित करना था...!
टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ? सारी Class चुप गप्पू- सर, Date में Girlfriend के साथ जाते है और तारीख में वकील के साथ...
मिंकू - कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए. टिंकू- अच्छा ही हुआ, तुम बच गए. मिंकू- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.