सबसे खतरनाक नदी कौन सी है? सोनू का जवाब सुनकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना, ठीक है? छात्र- जी सर टीचर- भारत की राजधानी बताओ छात्र- फटाफट टीचर अभी तक चिंटू को पीट रहा है...
टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे?
गोलू पता नहीं मैडम
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटूरे है, और 5 भटूरे
तुझसे मैं ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा?
गोलू-…छोले
महिला- बाबा, कोई ऐसा व्रत बताइए, जिससे पति की उम्र लंबी हो...? बाबा- आप हफ्ते में चार दिन मौन व्रत रखा करो...!
डाकू- हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं बंटू- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना...
टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है...? सोनू- भावना, इसमें सब बह जाते हैं...!!! फिर सोनू को नदी के रास्ते स्कूल से भागना पड़ा...
पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी. पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी ही नहीं करती. पति- बस, मुझे यही साबित करना था...!