27 March 2024

गोलगप्पे खा रहे पति-पत्नी की बात सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढ़ें मजेदार जोक्स

पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे
एक दूसरे की आंख में आंख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा !
ऐसे क्या देख रहे हो जी?
पति: थोड़ा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही…!!!

पति- आजकल तुम ना सिगरेट पीने से रोकती हो,
ना शराब पीने से, क्या सब शिकायतें खत्म?
पत्नी- नहीं…
वो क्या है ना…LIC वाला परसों ही पोलिसी के सब फायदे बता कर गया है…!!!

पत्नी- क्यों जी रोज सुबह मेरे चेहरे पे पानी क्यों डालते हो
पति- क्योंकि तुम्हारे पिताजी ने कहा था
मेरी बेटी फूल की तरह है इसे मुरझाने मत देना…!!!

बंटी : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया
पिंटू : फिर ?
बंटी : फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का
एक्सीडेंट हो गया…हमसे पंगा.

बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..
बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए..
बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई है...
बाप बेहोश...

डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ...
राजू- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है.
डॉक्टर- शराब पीते हो?
राजू- हां- हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.