05 January 2024

साधु ने बताया मौन व्रत का मतलब, पति का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

साधु-जब हम कई साल नहीं बोलते उसे मौनव्रत कहते हैं.
पति-हम लोग उसे शादी कहते हैं...

डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर- तो इससे क्या?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया.

भगवान का दिया सबकुछ है..
बस रखा किधर है, पता नहीं...

सोमवार को केवल शरीर ऑफिस पहुंचता है.
आत्मा तो मंगलवार को जॉइन करती है...

सोनू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगा.
पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.

पत्नी ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया. ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है? पत्नी- मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है. ऑपरेटर- और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं? पत्नी- नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था. ऑपरेटर चुप...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.