14 July 2024

आदमी ने कॉकरोच को मारने का प्लान क्यों किया कैंसिल? वजह जानकर खूब हंसेंगे आप

एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला- मार दे मुझे डरपोक कहीं के.
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है और तुझसे नहीं.
कॉकरोच को मारना कैंसिल.

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है,
पत्नी- कैसी गलतफलमी?
पति- यही कि मैं सो रहा था.

पति (किताब पढ़ते हुए) - एक लेखक ने लिखा कि पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए.
पत्नी (हंसते हुए) - देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया, बोल नहीं पाया.

पिताजी- कहां हो बेटे?
पिंकू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक है
इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पे... तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं
एक हाफ मेरा भी ले लेना.

मोनू- जितना आपकी बेटी 1 महीने में उड़ाती है,
1 हफ़्ते में मेरी गाड़ी उतना तेल खाती है
लड़की का बाप- ऐसी कौन सी गाड़ी चलाता है?
मोनू- रोडरोलर.

बेटा बीयर पीकर घर लौटा था
पापा की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा.
पापा- बेटा तू फिर से पीकर आया है?
बेटा- नहीं पापा मैंने नहीं पी है
पापा- तो फिर सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.