पत्नी को गूगल डार्लिंंग क्यों बोलता था पति, वजह जानकर ठहाके लगाएंगे आप
लुंगी पहने देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली... वहां क्यों बैठी है?
लड़की- सेब खाने
महिला- पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की- ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो सेब लेकर आई हूं
राकेश- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है? रमेश- गूगल डार्लिंग राकेश- ये कैसा नाम हुआ रमेश- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं
इंस्पेक्टर- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
चोर- साहब हवलदार साहब ने कहा था कि अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर!
मैंने माचिस जला दी!
अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए? छात्र- चुपचाप खुजाकर सो जाना चाहिए.. क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे
भगवान- स्वर्ग में स्वागत है आशा है आप ने अच्छा जीवन बसर किया होगा !!!! आदमी- वो तो सब ठीक है जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं.. वाली टीम कौन हैंडल करता है उससे बात करनी है
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.