04 August 2024

जब बेटे ने मांगी कार की चाबी, तो पिता ने दिया ये मजेदार जवाब

संजू- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
बंटी- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
संजू- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो

टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए, तो तुम क्या करोगे?
छात्र- एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे

संजू- मुझे बताइए कि मैं कैसे अपने अंदर की कमियां ढूंढू?
गुरूजी- बेटा...बहुत आसान है शादी कर लो।
संजू- उससे क्या होगा ?
गुरुजी- तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी बल्कि तुम्हारे पूरे खानदान की कमियां इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएंगी

ट्रेन में दो यात्री पहला- व्हाट्सएप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है
दूसरा- वो कैसे?
पहला- अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था, लेकिन मैं तो आगे आ गया

बेटा (पापा से)- कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है
पापा- क्यों?
बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी
पापा- ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जायेगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी

एग्जाम हॉल में मिंकू चुपचाप बैठा था
टीचर- तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?
मिंकू- कुछ आ ही नहीं रहा
टीचर- अरे कुछ तो आ ही रहा होगा
मिंकू- हां।
टीचर- क्या?
मिंकू- रोना !

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.