07 August 2024

भालू की बात सुनकर चिंटू के उड़े होश, चुटकुला पढ़कर ठहाके लगाएंगे आप

चिंटू जंगल से जा रहा था... अचानक भालू को देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया भालू- अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.

लड़की का फोन आता है लड़के को 
लड़का- हां, कितने का रिचार्ज करवाऊं? 
लड़की- तुम्हें क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने के लिए ही फोन करती हूं क्या? 
लड़का-तो? 
लड़की-2 ड्रेस दिलवा दे ना

ट्रेन में दो यात्री पहला- व्हाट्सएप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है
दूसरा- वो कैसे?
पहला- अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था, लेकिन मैं तो आगे आ गया

भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं...
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?
भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा है

एक महिला सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी
तभी पति की भी आंख खुल गई
पति- पगला गई हो क्या? सुबह सुबह मेकअप...
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है...!

संजू वाइफ को इंग्लिश सिखा रहा था
दोपहर में Wife बोली, “Dinner खा लो जी''
संजू– जाहिल औरत, ये Dinner नहीं Lunch है 
वाइफ– जाहिल तू, तेरा सारा खानदान…ये रात का बचा हुआ खाना है, दिमाग मत दौड़ा, चुपचाप रोटी चरले

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.