20 August 2024

जब पत्नी ने मांगी पति से मदद...तो मिला ये मजेदार जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

पत्नी- अजी सुनते हो, ज़रा ऊपर से बैग उतार दो, मेरा हाथ नहीं पहुंच रहा...
पति- तो जुबान से ट्राई कर लो...वो तो लंबी है...
बस तब से न जाने क्यों हर बात पर पति की जुबान लड़खड़ा रही है.

एक आदमी भागता हुआ पुलिस के पास पहुंचा, और बोला -
मेरे दोस्त के साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया...
पुलिस - क्या हुआ तुम्हारे दोस्त के साथ?
आदमी - वो मेरी बीवी के साथ भाग गया...

चिंटू खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर बोला... चिंटू- में तुम्हे पसंद करता हूं तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो। लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है चिंटू- पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं? तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो, अब क्या मैं अपसे मजाक भी नहीं कर सकती क्या!

दादी और पोता आपस में बात करते हुए...
दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है

एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है...?
बच्चे ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं...!

प्रेमीकू उदास बैठा था... 
टिंकू- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है...? 
मीकू- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें 'शीतल छाया' मिलती है. मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं, 
लेकिन न तो शीतल आई और न छाया...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.