28 September 2024

जीजा की बात सुनकर साली को लगा जोर का झटका, चुटकुला पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

एक विदेशी लड़की भारत आयी लड़की- मुझे dongal देखना है गप्पू -कौन सी कंपनी का लड़की- अरे तुमने dongal नहीं देखा क्या ? गप्पू- नहीं, एयरटेल का था या आईडिया  अरे बाबा dongal... आमिर खान का फिल्म dongal.

वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही नहा धो के तैयार हो गया
मां- बेटा कहां जा रहा है
बेटा- अरे मां, आज वैलेंटाइन डे है ना
मां- मतलब तेरी भी गर्लफ्रेंड है ??
बेटा- अरे नहीं मां मैं तो कपल्स पे लाठी चार्ज करने जा रहा हूं

जीजा- लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं?
साली- क्यों?
जीजा- ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सकें कि तुम ही मेरे पीछे पड़े थे, मैं नहीं..

पत्नी - तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है,
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो कि उबासी ले रहे हो
पति - मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही

टीचर- मैं तुम्हे भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल
का उदाहरण देती हूं दूसरा उदाहरण तुम देना... मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर रहूंगी
गप्पू- मैडम ये आपका वहम था, वहम है और हमेशा रहेगा
दे थप्पड़...दे थप्पड़...दे थप्पड़

पत्नी- तुम बहुत स्वार्थी हो
पति- भगवान के वास्ते अब बताओ भी, हुआ क्या है?
पत्नी- जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न....
पति- अब पति ने माइक्रोसॉफ्ट को मोडिफिकेशन के लिए मेल किया है

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.