20 October 2024

दो पड़ोसन की आपसी बातचीत सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप, पढ़िए मजेदार चुटकुले

एक बार दो पड़ोसन आपस में बातें कर रही थी पहली बोली- तुम्हें पता है 25 साल तक मुझे कोई बच्चा नहीं हुआ दूसरी- अरे, फिर तूने क्या किया? पहली- जब मैं 25 साल की हुई तब जाकर घरवालों ने मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुझे बच्चा हुआ दूसरी पड़ोसन अभी भी आईसीयू में भर्ती है

सोनू- पापा, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?  पापा- बेटा तू तो करोड़ों का है...  सोनू- तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!  फिर पापा ने सोनू पर चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया

बेटा- मुझे शादी नहीं करनी! मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी

कोयल ने कौवे से पूछा- तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला- बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?

बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है
बहू- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया…. 
सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है
बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है.

एक लड़का बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा
लड़की- बद्तमीज, क्या कर रहे हो? 
गप्पू-  ITI और आप?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.