23 November 2023

टीचर ने पूछा- शादियों में फूफा नाराज क्यों होते हैं? जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

टीचर- शादियों में फूफा नाराज क्यों हो जाते हैं?
छात्र-जो इज्जत दामाद की पोस्ट पर मिलती थी,
वो अब फूफा की पोस्ट पर नहीं मिलती..

चप्पू की दीवार घड़ी बंद हो गई. जब चप्पू ने घड़ी को खोलकर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला.
चप्पू बोला- अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही मर गया है.

पति (मरते समय अपनी बीवी से) -तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए - कोई बात नहीं जी.
पति - तेरे भाई ने जो एक लाख रुपये दिए थे, वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी - कोई बात नहीं.
पति - तेरी कीमती साड़ियां भी मैंने ही प्रेमिका को दी थीं.
पत्नी - कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था.

टीटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
शीटू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
टीटू- क्यों? 
शीटू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का ग्यारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया.
नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर अभी तक बेहोश है.
लिखा था नेहा एकदम 'मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा' है.

लड़कियों की एक स्माइल इतना कन्फ्यूज कर देती है कि 
समझ में ही नहीं आता कि वे हंसके देख रही हैं या देख कर हंस रही हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.