बेबी तुम एक हफ्ते में कितनी बार दाढ़ी बनाते हो? जवाब सुनकर आएगी हंसी
बेबी तुम एक हफ्ते में कितनी बार दाढ़ी बनाते हो. लड़का- दिन में 10-20 बार. लड़की- बेबी तुम पागल हो इतनी बार दाढ़ी कौन बनाता है? लड़का- अरे मैं नाई हूं.
पत्नी- मैंने तुम्हारे मोबाइल में कुछ देखा है, एक बार पढ़ने के बाद अंदर आओ मुझे कुछ बात करनी है. पूरा दिन हो गया पति अभी तक अखबार ही पड़ रहा है.
भिखारी- कोई पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं, लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा. लड़का- क्यों? भिखारी- मुझे लगा कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं.
चिंटू- पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी?
मिंटू- सबसे पहले तो चखना आया फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई फिर 1 बीयर और पानी की बोतल
सबसे लास्ट में बिल आया.
पत्नी- आज डिनर में मैंने तुम्हारे लिए स्पेशल डिश बनाई है, खाते ही सारी गर्मी दूर हो जाएगी. पति -अब ऐसा क्या बना दिया तुमने. पत्नी-नवरत्न तेल में पकौड़े.
पत्नी पति के साथ घूमने जाती है. पत्नी- देखो ना, उस आदमी को.. कैसे मुझे घूरे जा रहा है. पति- वो तो कबाड़ी वाला है, बेकार चीजों पर नजर डालेगा ही. उसके बाद पति को कुछ दिखाई नहीं दिया.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.