09 December 2023

घरवालों को लगता है बेटा लव मैरिज ना कर ले और बेटे को लगता है...जानकर छूटेगी हंसी

घरवालों को लगता है, कहीं हमारा लड़का लव मैरिज ना कर ले, पर उन्हें क्या पता, यहां तो लड़कियां भाव ही नहीं देतीं, लव मैरिज तो दूर की बात.

डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर- अरे, तो खाने से इनकार कर देते.
मरीज- डॉक्टर साहब, वही तो किया था.

चोलू ऑफिस में लेट पहुंचा,
बॉस- कहां थे अब तक?
चोलू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
चोलू ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना.
बॉस बेहोश.

एंप्लॉयी- सर, मैंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया फिर भी 200 रुपये सब्सिडी आ गई.
बॉस- वह सब्सिडी नहीं बल्कि तुम्हारा इन्क्रीमेंट है.

टीचर- अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे बच्चों... मोलू- कुछ देर तक देखेंगे मैम फिर... उसे उठा कर स्टाफ रूम में रख देंगे... इस जवाब के बाद क्लास में लंबी खामोशी छा गई.

English के अलावा हिंदी में भी कुछ शब्द Silent होते हैं.
जैसे की अगर ध्यान दिया हो तो… ,
जब कोई दुकानदार भाव करते समय कहता है कि “आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे” तो इसमें..
“चूना” शब्द Silent होता है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.