15 October 2023

डॉक्टर ने बताया तुम्हारी किडनी फेल हो गई है, मंटू का जवाब सुनकर हंसेंगे आप

टीचर- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट-  फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है. 

डॉक्टर-  तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है.
मंटू- पहले तो बहुत रोया, फिर रोते हुए बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है...? 

पत्नी - तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं.
पति - तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर.

टीचर- तुम देर से क्यों आए?
स्टूडेंट- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण
टीचर- कैसे बोर्ड के कारण?
स्टूडेंट- जिस पर लिखा है, 'आगे स्कूल है, धीरे चलें'...!

टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं?
स्टूडेंट- सर लड़के चोर होते हैं! 
टीचर- वह कैसे?
स्टूडेंट-क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है.

लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो,
लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां हां, जरूर,
लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है,
लड़की- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.