14 December 2023

जिनका कोई नहीं होता उनका क्या होता है...जानकर छूटेगी हंसी

गोलू- जिनका कोई नहीं होता, उनका पता है क्या होता है?
मोलू- हां... भगवान.
गोलू- नहीं रे.
मोलू- फिर?
गोलू- उनकी नींद पूरी होती है.

पत्नी - अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पे लगा दो ना...
पति - अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ, मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है
पत्नी - अरे आप टेंशन मत लो, मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है.

एक गरीब आदमी बोला- ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी..
अचानक यमदूत आया और
बोला- तुम्हारी जान लेने आया हूं ?
आदमी बोला- लो अब गरीब आदमी मज़ाक भी नहीं कर सकता?

बीवी घर पे टीवी देख रही थी
पति- क्या देख रही हो?
बीवी- कुकिंग शो
पति- महोदया, दिन भर कुकिंग शो देखती हो, खाना बनाना तो आया नहीं फिर भी
बीवी- तुम भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते हो, मैंने कुछ कहा...
पति शांत!

ATM खराब पड़ा था चंटू के दिमाग में एक शरारत सूझी
वो ATM के सामने जाकर खड़ा हो गया,
15 मिनट बाद उसके पीछे 25 लोग खड़े हो गए,
फिर वो चुपचाप वहां से निकल गया.

पिता- नालायक, तू फिर फेल हो गया, आज से कभी मुझे पापा मत कहना
टीटू- ओह कमऑन डैड, स्कूल टेस्ट ही तो था, कोई डीएनए टेस्ट थोड़ी न था.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.