पत्नी ने साड़ी खरीदने के लिए ₹5000 मांगे तो खुश क्यों हुआ पति, वजह जानकर हंसेंगे
टीटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था? मंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे. टीटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है? मंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है.
कर्मचारी- आप ऑफिस में शादीशुदा आदमी को ही क्यों काम पर रखते हो? साहब- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत भी होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती.
डॉक्टर - क्या बात है? पीटू - जी, कुत्ते ने काट लिया है. डॉक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा, मरीज देखने का समय केवल सुबह आठ से 11 बजे तक है और तुम एक बजे आये हो. जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था.
नेहा- तुम्हारा भाई आजकल क्या कर रहा है, मीता- एक दुकान खोली थी उसने, पर अब वो जेल में है नेहा- ऐसा क्यों मीता- अरे वो दुकान हथोड़े से खोली थी ना.
पिता- बेटी तुम पहले मुझे पापा कहती थी... और अब डैड कहती हो ऐसा क्यों... बेटी- ओह डैड, आप भी न... पापा कहने से लिपस्टिक खराब हो जाती है... पिता बेहोश.
बैंक लूटने के बाद... डाकू- तुमने मुझे देखा क्लर्क- हां डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा... आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.