17 October 2023

सोते हुए पत्नी को गाली दे रहा था पति, पकड़े जाने पर कही ये मजेदार बात

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे. पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है. पत्नी- क्या गलतफलमी? पति- यही कि मैं सो रहा था. तब से पति की नींद गायब है.

श्यामू - डॉक्टर चश्मा लगाने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना? डॉक्टर - हां बिल्कुल. श्यामू - ठीक है डॉक्टर साहब... नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है.

प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया  प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी  बेच दे राख, बर्तन मांझने के काम आएगी. 

सीटू-अपने दोस्त से प्यार एकतरफा होना चाहिए. दोनों तरफ से बराबर होने से शादी होने का खतरा बढ़ जाता है.

टीटू ऑफिस में लेट पहुंचा, 
बॉस- कहां थे अब तक? 
टीटू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था, 
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं, 
टीटू- ठीक है तो अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना. 
बॉस बेहोश! 

पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया? 
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे 
पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे? 
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे. 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.