20 November 2023

बॉयफ्रेंड को देखने पेड़ पर चढ़ी लड़की...आगे जो हुआ जानकर खूब हंसेंगे आप

एक लड़की की बॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं हुई थी...
लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट किया
'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना'
थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया - धीरे-धीरे ही आ रहा था,
तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझ कर पीट दिया.

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है?
मोनू ने भीड़ को हटाते हुए बोला.
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला- जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका बेटा हूं...
रास्ता मिल गया और मोनू ने देखा तो एक बंदर मरा पड़ा था.

बॉयफ्रेंड को देखने पेड़ पर चढ़ी लड़की-
यह देखकर एक आंटी बोली...वहां क्यों बैठी है?
लड़की- सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो सेब लेकर आई हूं.

रमेश- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते.
सुरेश- क्या कहती थीं तेरी मां?
रमेश - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं.

टीचर- टिंकू बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था ?
टिंकू- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक.

> पति - सुनो, अगर आपके बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक दे दूंगा.
पत्नी - हे भगवान, मैं पागल इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.