26  November 2023

जब बेटा दारू पीकर घर वापस आया, पापा ने ऐसे पकड़ी चोरी

बेटा दारू पीकर घर वापस आया,
फिर पापा से बचने के लिए चुपचाप Laptop खोलकर पढ़ने लगा.
पापा- तूने फिर शराब पी.
बेटा- नहीं
पापा- तो फिर, सूटकेस खोल के क्या पढ़ रहा है.

पुलिस- आपके पति की मौत कैसे हुई?
महिला- जहर खाकर मर गए.
पुलिस- फिर इनके शरीर पर इतने सारे चोट के निशान कैसे?
महिला- पहले जहर खाने से मना कर रहे थे
पुलिस के उड़ गए होश!

प्लम्बर- सर, नल ठीक हो गया लेबर चार्ज एक हज़ार रुपये
घर का मालिक इंजीनियर- अरे, दो घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है.
प्लम्बर- सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी.

बरसात के प्यारे मौसम में....
सिंगल- सपने देखते हैं, घूमते फिरते हैं...
कपल- डेट करते हैं, चाय-पकौड़े खाते हैं
शादीशुदा- ये कपड़े कहां सुखाने डालूं.

चीकू- तू स्कूल क्यों नहीं जाता?
मंटू-  कई बार गया, वो वापिस भगा देते हैं.
चीकू- क्यों ?
मंटू- कहते हैं भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में.

कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए.
बॉस - छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी. ये बताओ कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'
कर्मचारी-  सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो.
बॉस-  कितने दिन की छुट्टी चाहिये?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.