26 September 2023

मौसम देखकर जब पत्नी ने पूछा पति का प्लान तो मिला ये मजेदार जवाब

पापा- मार्क्स देखकर तो…दो थप्पड़ मारने का मन कर रहा है.
शौंटी- हां पापा जल्दी चलो... मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा है…

दोस्त - तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?
मंटू - तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट किया था,
दोस्त - चेन चांदी की थी क्या?
मंटू- नहीं साइकिल की.

पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB/day का 28 दिन के लिए.
पत्नी- घुस जा मोबाइल में...


लड़की का पिता- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे.
संजू- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं.

राजू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था
एक ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
राजू- तो आपके पूरे पैसे वापस.

मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था.
भाई कुछ अलग कर,
मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया,
अब जूते लेकर मुझे ढूंढ रहा है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.