25 November 2023

टीचर- वास्को डी गामा भारत कब आया? टिल्लू का जवाब सुन हंसेंगे आप

टीचर- बताओ बच्चों वास्को डी गामा भारत कब आया?
टिल्लू- जी, सर्दियों में आया था
टीचर- पागल है क्या? किसने कहा?
टिल्लू- टीचर आपकी कसम…
मैंने बुक में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था.

मिंकी एक दुकान में गई
मिंकी- 2 BHK का क्या Rate है?
दुकानदार-  ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है..
मिंकी- लेकिन बाहर तो लिखा है “Flat 70% Off”
दुकानदार हुआ परेशान!

आज का ज्ञान
WhatsApp और Facebook छोटे बच्चों के डायपर की तरह होते हैं..
हुआ चाहे कुछ भी न हो 
फिर भी हर 5 मिनट में एक बार चेक करना ही पड़ता है.

“चंटू गुंडा बन गया”
चंटू ने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया.
चंटू- ओ सेठ 10 लाख रुपए भिजवा दे नहीं तो,
सेठ- आप कौन बोल रहे हो भैया.
चंटू- मैं एरिया का भाई बोल रिया हूं,
सेठ- अच्छा आपकी बहन का नाम एरिया है क्या?

छेदी लाल- जल्दी से एक गिलास जूस दो, लड़ाई होने वाली है.
एक गिलास जूस पीने के बाद,
छेदी लाल- एक गिलास और जूस दो, लड़ाई होने वाली है.
जूसवाला- लड़ाई कब होगी?
छेदी लाल- जब तुम पैसे मांगोगे.

टीटू ने गर्लफ्रेंड से पूछा- तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो?
गर्लफ्रेंड- मेरे पापा चीन के थे.
टीटू- तुमने कभी मिलवाया नहीं?
गर्लफ्रेंड- वह अब इस दुनिया में नहीं हैं
टीटू- हां, चाइनीज माल ज्यादा दिन तक टिकता भी कहां है... 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.