जब टीचर ने पूछा- I Love You का आविष्कार कहां हुआ? छात्र ने दिया ये जवाब
टीचर- आई लव यू का आविष्कार कहां हुआ? चिंटू- चीन में क्योंकि इसमें चीनी गुण हैं, न कोई गारंटी, न कोई वारंटी. चले तो जिदंगी भर, न चले तो घंटे भर.
मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ. छात्र- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे, मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे.
लड़की- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? लड़का- हां, गर्लफ्रेंड लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है. लड़की- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते.
मौंटी- ये Ford क्या है? टिल्लू- गाड़ी है...गाड़ी. मौंटी- तो फिर, ये Oxford क्या है? टिल्लू- OX माने बैल और Ford माने गाड़ी... Oxford बोले तो बैलगाड़ी.
लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई. गर्लफ्रेंड - मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए. बॉयफ्रेंड- चल पगली.... कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा. मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.
कोच अपने छात्र से - मैं बैडमिंटन के बारे में सबकुछ जानता हूं. छात्र - सब कुछ? कोच - हां, विश्वास नहीं हो तो कुछ भी पूछ सकते हो. छात्र - बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं? कोच छात्र के चरणों में पड़ गया.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.