मौसम हसीन है तुम्हारा क्या प्लान है? पति का जवाब सुन हंसेंगे
पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है? पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB/day का 28 दिन के लिए. पत्नी- घुस जा मोबाइल में...
बाप- फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना
बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू
चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीचंद...बाप होने का हक खो चुके हो.
दे जूते
टीटू कार में बैटरी लगवाने गया... कारीगर-सर एक्साइड की बैटरी लगा दूं? टीटू (कुछ देर सोचने के बाद): यार कौन बार-बार आएगा, तू ऐसा कर, दोनों ही साइड की लगा दो...
ऑफिसर- अगर एक तरफ आपके पति हों और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप किसे मारोगी? चमेली- पति को. ऑफिसर- अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं कि... आप ब्रेक मारोगी.
पत्नी- अगर मैं खो गया तो आप क्या करेंगे?
पति- मैं अखबार में इश्तेहार दूंगी.
पत्नी- तुम कितनी अच्छे हो, क्या लिखोगी?
पति- जहां भी रहो खुश रहो.
डॉक्टर – घबरा मत सोनू, ये तेरा पहला ऑपरेशन है
तो क्या हुआ… बहुत छोटा सा तो ऑपरेशन है
मरीज – लेकिन मेरा नाम तो सोनू नहीं है
डॉक्टर – मुझे पता है…सोनू मेरा नाम है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.