29 September 2024

जब तूफान में फंस गया था मच्छर, कहीं कुछ ऐसी बात, सुनकर हंस पड़ेंगे आप

एक मच्छर तूफान में फंसा हुआ था.
रास्ते मे एक पेड़ मिला,
मच्छर पेड़ से लिपट गया
जब तूफान निकल गया तो मच्छर पसीना पोंछते हुए बोला
'अगर आज मैं नहीं होता तो ये पेड़ गिर ही जाता.'

पत्नी अपने पति से, मैंने आपके जन्मदिन के लिए एक-से-एक कपड़े खरीदे है..
पति: अरे वाह तुम मुझसे कितने प्यार करती हो..... लाओ दिखओ
पत्नी: 1 मिनट अभी पहन कर आती हूं.

लड़का लड़की से, तुम्हारा क्या नाम है?
लड़की: तमन्ना.
लड़का: तुहारे पापा का नाम सरफरोशी है क्या?
लड़की: नहीं, क्यों ?
लड़का: क्योंकि, 'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.'

मां अपने तोतले बेटे से बोली: बेटा, आज हम जहां लड़की देखने जा रहे हैं, तुम वहां बोलना मत, वरना ये लोग भी मना कर देंगे.
बेटाः थीत है.
लड़की वालों के घर जब लड़की चाय लेकर आई तो लड़का चाय पीते ही बोला, 'दलम है दलम है'
लड़की तुरंत बोली, ओए फूत माल, फूत माल.

गप्पू-आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रही?
बॉस-नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता!
गप्पू-क्यूँ सर
बॉस-वो गांव की है ना
गप्पू-ओह! माफ़ करना मुझे लगा केवल आपकी हैं.
गप्पू अस्पताल में है!

डॉक्टर मरीज से : अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे
मरीज : साहब, मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं. कब्र खोदता हूं, आपकी फ्री में खोद दूंगा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.