27 March 2024

अंग्रेज ने पूछा-What is Dahi? हलवाई का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

अंग्रेज-What is this?
हलवाई- This is Dahi
अंग्रेज- What is Dahi?
हलवाई-Milk sleep at night and morning become tight...

महिला-डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं.. क्या करूं?

डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए..

अभी छत की 3-4 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि भाभी बोली - कहां जा रहे हो?
टीटू- चिड़िया को दाना देने.
भाभी - तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए नानी के घर गई है.

पिंटू-चिंटू, क्या तुम जानते हो 1 अप्रैल लड़की को प्रपोज करने का सही दिन क्यों है?
चिंटू-क्यों है भाई?
पिंटू-अगर लड़की मान गई तो कूल
वरना कह दूंगा अप्रैल फूल!

वोटर - ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है, ये कितने दिन में निकलेगी?
चुनाव अधिकारी - तीन महीने में.
वोटर - मेरे बालों पर भी लगा दो प्लीज... डाई तो 15 दिन में ही निकल जाती है.

लड़की- बहुत अच्छा फेशियल किया है..
कितने साल का अनुभव है तुम्हें?
पार्लर वाली- मैडम आज पार्लर का पहला दिन है
पहले बर्तन मांझती थी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.