28 September 2023

तुम रसोई में क्या बना लेती हो? बहू का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

पत्नी: सुनो जी, मैंने नए डिटर्जेन्ट से
अपना नया सूट धोया और
वो छोटा हो गया.
अब क्या करूं? 
पति- उसी डिटर्जेन्ट से नहा भी ले...
फिट आ जाएगा. 

पति: मैं तुम्हारे लिए
जान भी दे सकता हूं.
पत्नी : वो तो कोई भी दे देगा,
तुम तो मेरे साथ, जी के दिखाओ.

प्रेमी- कल मिलने क्यों नहीं आई?
प्रेमिका-  क्योंकि कल हमारे घर ब्यूटीफुल ट्रैजिडी हो गई.
प्रेमी- ब्यूटीफुल ट्रैजिडी का मतलब?
प्रेमिका- सुंदरकांड

टीटू- जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो… राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है टीटू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.

दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं

सास- तुम रसोई में क्या बना लेती हो?  बहू- मां जी रसोई में बीमार होने का बहाना बना लेती हूं

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.