27 January 2024

शराब पीते दो दोस्तों की ये मजेदार बातचीत कर देगी लोटपोट, पढ़ें मजेदार चुटकुले

गोलू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
मोलू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
गोलू- क्यों?
मोलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त- क्यों?
लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,
ये बावली चाकू लेके पीछे पड़ गई है.

दो दोस्त शराब पीने के बाद,
सिगरेट पीते हुए और गुटखा मुंह में दबाए हुए
बहुत ही गंभीर मुद्दे में बात कर रहे थे कि…
पिज्जा मत खाया कर…
मैदा होता है, बहुत नुकसान करती है शरीर को…!!!

लड़का - आई लव यू डियर.
लड़की - तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना?
लड़का - अरे यार...तुमने तो पहले से ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए,
भागो जाओ मैं नहीं दे रहा कोई सैंडल-वैंडल!

टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े...इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
गप्पू - सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है, जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है.

पत्नी- यह कौन सा कानून है कि मैं ही तुम्हें खाना बनाकर दूं.
पति- पूरी दुनिया का यही कानून है कि कैदी को खाना सरकार ही देती है!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.