स्कूल में गधा लेकर पहुंचा बच्चा, वजह जान हो जाएंगे लोटपोट
मास्टर जी- सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है? चिंटू- किताब में. मास्टर जी- कैसे? चिंटू-क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है.
टीचर-ईश्वर ने आंखे किस लिए बनाई हैं? छात्र-जी, देखने के लिए टीचर-और कान? छात्र-जी , मुर्गा बनने के लिए
बच्चा- स्कूल में गधा लेकर आया टीचर- इसे क्यों लाए हो बच्चा- मैम आप ही तो कहती हो मैंने बड़े से बड़े गधे को इंसान बनाया है
पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे? पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी!
पति- जान, मैंने सोचा तुम मुझे मिस कर रही होगी, तो कॉल कर लूं. पत्नी- अच्छा! अभी सुबह जो लड़ाई हुई थी, तो वो क्या था? पति एकदम शांत...मन ही मन बोला- अरे यार, ये तो घर पर लग गया...!!
संजू : बैंक में पैसे जमा करवाने गया कैशियर: आपके सारे नोट नकली हैं... संजू : तुम्हें क्या फर्क पड़ता है, जमा तो मेरे अकाउंट में ही होने है ना...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.