सिंटू और पिंटू में एक बार बहस हुई.
सिंटू – मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे कि
लाठी बिस्तर पर रखकर खुद कोने में सो जाते थे.
पिंटू – अबे ये तो कुछ भी नहीं.
सिंटू – कैसे?
बंता – मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे कि
पान चबाकर बिस्तर पर थूक देते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे.