05 August 2024

रिंकी ने क्लास में फटाफट यूं दिया सवाल का जवाब, टीचर को लगा झटका

सिंटू और पिंटू में एक बार बहस हुई. सिंटू  – मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे कि लाठी बिस्तर पर रखकर खुद कोने में सो जाते थे. पिंटू – अबे ये तो कुछ भी नहीं. सिंटू – कैसे? बंता – मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे कि पान चबाकर बिस्तर पर थूक देते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे.

डॉक्टर – कहिए कैसे आना हुआ. संजू – डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है. डॉक्टर – शराब पीते हो? संजू – हां-हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना.

टीचर रिंकी से...  मैं जो भी पूछूं उसका जवाब फटाफट देना. टीचर – बताओ भारत की राजधानी क्या है? रिंकी– फटाफट. टीचर को लगा झटका!

किट्टू के बेटे का एक्सीडेंट हो गया.
डॉक्टर – अब इसकी दोनों टांग काटनी पड़ेगी.
किट्टू  ने अपना सिर पकड़ लिया.
डॉक्टर – क्या हुआ?
किट्टू  – कल ही इस नालायक को नई चप्पल दिलाई थी.

एक भिखारी रोज-रोज मांग कर खाते-खाते तंग आ गया था. एक दिन उसने भगवान से प्रार्थना की – “भगवान, मुझे खाने को ऐसा कुछ दे जो खाने पर भी खत्म न हो !” भगवान बोले – “ये ले बेटा …. च्यूइंग गम !”

पिता (बेटे के पाठ याद न होने पर गुस्से में)- तुमने गधा देखा है?
बेटा- हां.
पिता- उल्लू?
बेटा- हां.
पिता- तुम्हारी शक्ल दोनों की तरह है.
बेटा- पर मम्मी तो कहती हैं मैं आपके जैसा दिखता हूं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.