04 November 2023

लड़कियां पराया धन हैं तो लड़के क्या होते हैं? जवाब सुन हंस पड़ेंगे आप

एक महिला वकील के पास जाकर बोली-मुझे मेरे पुराने पति से फिर से शादी करनी है.
वकील: क्यों अभी आठ दिन पहले ही तो मैंने आप दोनों का तलाक करवाया है. फिर वापस शादी क्यों?
महिला: वो तलाक के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं, और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं.

टीचर-लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं?
चिंटू- सर लड़के चोर होते हैं.
टीचर-वह कैसे?
चिंटू-क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है.

टीटू: अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
शीटू: मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं
टीटू: अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
शीटू:तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!

पिता - पेपर कैसा गया? बेटा - पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था, चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया! पिता - और सवाल दो? बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया...!

शौंटी भगवान से प्रार्थना कर रहा था. शौंटी- प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, प्लीज भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट हुए और पूछा - क्यों भाई? शौंटी- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं.

एक जवान औरत आत्महत्या करने के लिए नाले के किनारे बैठी थी
लड़का- यहां क्या कर रही हो गंदगी में?
लड़की- मैं नाले में कूदकर आत्महत्या करूंगी.
लड़का- लाओ तो मोबाइल मुझे दे दो.
लड़की- नहीं मैं कूदते हुए सेल्फी लूंगी.
लड़का बेहोश!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.