14 October 2023

उदास बैठा था चप्पू, वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी

दो बातें हमेशा याद रखना-
हर इंसान उतना बुरा नहीं होता, जितना वह आधार कार्ड पर दिखता है
हर इंसान उतना अच्छा भी नहीं होता, जितना वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर दिखता है.

टीचर- एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने बचे ? घंटू- 10. टीचर- अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे ? घंटू- सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे.

चप्पू उदास बैठा था.
गप्पू - क्या हुआ, क्यों उदास बैठे हो?
चप्पू - अरे यार पूछ मत, शादी से पहले मैंने भगवान से मांगा था कि अच्छी 'पकाने' वाली देना.
लेकिन, यार जल्दबाजी में 'खाना' बोलना ही भूल गया था.

पत्नी- सुनिए जी, मिर्ची किस मौसम में लगती है?
पति- किसी खास मौसम में नहीं लगती,
जब सच बात बोलो तब लग जाती है.

अभी छत की 3-4 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि भाभी बोली-कहां जा रहे हो? टीटू- चिड़िया को दाना देने. भाभी - तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए नानी के घर गई है.

लड़की का फोन आता है लड़के को
लड़का- हां, कितने का रिचार्ज करवाऊं?
लड़की- तुम्हें क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूं क्या?
लड़का-तो ?
लड़की- 2 ड्रेस दिलवा दे ना.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.