24 January 2024

'अगर मैं वक्त होती...', पति-पत्नी के बातचीत कर देगी लोटपोट

पत्नी: क्या बनाऊं आज…?
पति: बात का बतंगड़ छोड़ के कुछ भी बना ले,
खा लूंगा…!!

पत्नी: अगर मैं वक्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते…
पति: नहीं, लोग तुम्हें देखकर डर जाते…
पत्नी: वो क्यों…?
पति: लोग कहते देखो, बुरा वक्त आ रहा है…!!!

चिंकू: कहा जाता है जोड़ियां स्वर्ग में बनकर आती हैं,
मिंकू: मतलब वहां भी सही से काम नहीं हो रहा!!!

मास्टर जी ने चिंटू का लंच बॉक्स खा लिया और बोले –
बेटा घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे न…?
चिंटू (कुछ देर सोचने के बाद) बोला-नहीं मास्टर जी, कह दूंगा कि कुत्ता खा गया…!!!

पड़ोसन पांच मिनट से हाथ हिला रही थी, तो
पप्पू ने भी हाथ हिलाया और हाय किया…
तभी पीछे से बीवी ने पीठ पर जोरदार थाप मारी और बोली –
सामने वाली तुम्हें हाय नहीं कर रही है,
अपनी खिड़की का कांच साफ कर रही है…!!!

दो दोस्त शराब पीने के बाद,
सिगरेट पीते हुए और गुटखा मुंह में दबाए हुए
बहुत ही गंभीर मुद्दे में बात कर रहे थे कि…
पिज्जा मत खाया कर…
मैदा होता है, बहुत नुकसान करती है शरीर को…!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.