मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं, लड़की का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
घर जमाई- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा. ससुर- ऐसा क्यों? घर जमाई- मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं. रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं.
लड़का लड़की से- मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं. लड़की- तो हमारी दुश्मनी ही कब हुई थी भईया? लड़के ने साध ली चुप्पी!
टीचर - चल बता...4 और 4 कितने होते हैं? भोलू - 10 होते हैं. टीचर - 8 होते हैं... नालायक भोलू - हम दिलदार घर से हैं....2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं.
लड़की-क्या करते हो? लड़का- नारी सम्मान सेवा पर काम करता हूं लड़की- वाह सोशल वर्कर हो? लड़का -नहीं, फेसबुक पर लड़कियों की फोटो Like करता हूं!
पति- आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या? पत्नी- वाह कैसे पहचाना. पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे ... आज सफ़ेद निकला है.
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं? सोनू- सर लड़के चोर होते हैं. टीचर- वह कैसे? क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.