सोनू ने की पत्नी से तलाक की बात, वकील का जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी
गोलू- जानू, तुम दिन पर दिन खूबसूरत होती जा रही हो… पत्नी (खुश होकर)- तुमने कैसे जाना ? गोलू- तुम्हें देखकर… रोटियां भी जलने लगी हैं
जज : घर में मालिक होते हुए तुमने चोरी कैसे की?चोर : साहब, आपकी नौकरी अच्छी है और सैलरीभी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?
टीचर- टिटू बताओ... अकबर ने कब तक शासन किया था ? टिटू- सर जी... पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक...
सोनू वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए,
वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही
वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो,
ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती
गांव की एक लड़की घर से भाग गई और फिर चार दिनों के बाद लौट कर आ गई. पिता ने गुस्से में पूछा: अब क्या लेने आई हो? लड़की: पतली पिन वाला चार्जर
सेल्समेन: सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या? सोनू : नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.