दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है? पत्नी का जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी
एक औरत- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है...तेरे पास क्या है ? दूसरी औरत- मेरे पास 20 साल पहले शादी में सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है.
बब्लू- बेकार ही लोग कहते हैं कि पत्नियां अपनी गलती नहीं मानती हैं. डब्लू- अच्छा... तुम्हारी पत्नी क्या कहती है? बब्लू- कहती है गलती हो गई तुमसे शादी करके!
पति- क्या तुम जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं.
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है.
टीचर- अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे बच्चों... चिंटू- कुछ देर तक देखेंगे मैम, फिर... उसे उठा कर स्टाफ रूम में रख देंगे... इस जवाब के बाद क्लास में लंबी खामोशी छा गई.
लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ, दोस्त- क्यों? लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा, ये बावली चाकू लेके पीछे पड़ गई है.
गोलू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है. मोलू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो. गोलू- क्यों? मोलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.