27 October 2023

पति ने पत्नी को सुनाया ऐसा शेर, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

बच्चा: मां क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
मां: नहीं, बिल्कुल नहीं, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो?
बच्चा: क्योंकि मैं किसी दोस्त के घर जाऊं तो सब यही कहते हैं,
कि हे भगवान फिर आ गया.

रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा चुपचाप बैठे रहो, शरारत की तो मारूंगी, चिंटू: तुमने मुझे मारा, तो मैं टिकट चैकर को अपनी उम्र बता दूंगा.

गणित की क्लास चल रही थी टीचर ने पूछा- बताओ 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलो कितना होगा? गप्पू- जी सर....टन, टन, टन

रॉकी की दो करोड़ की लॉटरी निकली...
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे.
रॉकी: ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो,
नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो...

पत्नीः कोई नया शेर सुनाओ?
पति: संगमरमर से तराशा,
खुदा ने तेरे बदन को..
पत्नी (खुशी से): आगे?
पतिः बाकी बचा पत्थर उसने
तेरी अक्ल पे रख दिया.

पत्नी: आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार?
पति: मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.