16 Feb 2024

सच्चा मित्र किसे कहते हैं? गप्पू का मजेदार जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती. पति- मुझे बस यही साबित करना था. पति की बात सुनकर पत्नी रह गई दंग...

परीक्षा में सवाल आया- सच्चा मित्र किसे कहते हैं? गप्पू ने धमाकेदार जवाब दिया- सच्चा मित्र वो होता है जो आपकी गालियां सुनता है और आपकी सेटिंग करने में आपकी सहायता करता है.

पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है? पति- क्यों जानेमन क्या हुआ? पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है. पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा.

पति- पत्नी की लड़ाई चल रही थी तो पति ने उसे मायके भेज दिया लेकिन वो वहां से भी लड़ रही थी पति :- तुमको मायके भेजा फिर भी तुम वहां से भी मुझसे क्यों लड़ रही हो... पत्नी:- Work from Home पत्नी के WFH से पति रह गया दंग

पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा? पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया? पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है अलादीन और पति दोनों गायब हैं...

टीटू : तुम्हें पुदीना लाने को बोला था, तुम धनिया क्यों लाए हो तुम जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए पिंटू : इस हिसाब से तो हम दोनों को घर से निकल जाना चाहिए, क्योंकि मेड बता रही थी कि ये मेथी है पिंटू की बात सुनकर टीटू दंग रह गया...

पति- क्या तुम जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है? पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही शरीफ है जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है...